प्याज काटने से पहले अपनाएं यह तरीके, नहीं आएंगे आंसू

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि प्याज काटते वक्त ज्यादातर लोगों को आंसू आते है और आंखों में आंसू आने की वजह से इसे काटने से बचते हैं. अगर आपको भी प्याज काटते वक्त आंसू आते है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योकि हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे जिनके जरिये आप इस समस्या से निजात पा सकते है.

प्याज काटने से पहले प्याज को छीलकर पानी में भिगो दें और फिर कुछ देर बाद जब आप प्याज काटेंगे तो आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे. आप चाहे तो एक प्लेट में पानी डालें और पानी में प्याज रख कर काटे ऐसा करने से भी आँखों में आंसू नहीं आएंगे. आप चाहे तो प्याज को फ्रिज में भी रख सकते है ऐसा करने से हवा में मिलने वाले एसिड एंजाइम की मात्रा कम हो जाती है.

लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा देर के लिए इसे फ्रिज में ना रखें नहीं तो इससे फ्रिज में बदबू फैल जाएगी. प्याज काटते समय गर्म पानी पास में रखे ऐसा करने से गर्म पानी की वाष्प उसके एसिड को निष्क्रिय कर देते हैं. इन सब तरीको से आपको प्याज काटते वक्त आँखों में आंसू नहीं आएंगे.

ये भी पढ़े

अच्छी नींद के लिए आजमाएं ये नुस्खे

रसोई की इन चीजों से दूर होते है सफेद बाल

टोमैटो केचअप से बढ़ाये बर्तनों की चमक, जानिए कैसे

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त

Related News