इन दिनों बॉलीवुड कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर #Metoo अभियान की चपेट में आ गए हैं. ये सिलसिला थमने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक नाना पाटेकर, कैलाश खेर, साजिद खान, सुभाष घई और आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके लिए इन सभी लोगों को खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. इस अभियान को लेकर अब इंडस्ट्री की सभी महिला डायरेक्टर्स एक जुट हो गईं हैं और उन्होंने हाल ही में एक ऐसा बयान जारी किया है जिसे जानकर आप भी चौंक सकते हैं. जोया अख्तर, मेघना गुलजार, कोंकणा सेन शर्मा, किरण राव, नंदिता दास, नित्या मेहरा, रीमा कागती, रुचि नारायण, सोनाली बोस और गौरी शिंदे ने #metoo अभियान को सपोर्ट किया है और एक बयान जारी किया है. डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस बयान की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. इस बयान में ये कहा गया है कि- 'एक महिला और फिल्ममेकर्स के तौर पर हम #MeToo मूवमेंट को सपोर्ट करते हैं. वो ऐसी सभी महिलाओं के साथ है जो ये हिम्मत दिखा रही हैं और खुद के साथ हुए यौन शोषण के बारे में सच्चाई लोगों को बता रही हैं.' #MeToo: अकबर पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अमित शाह ने कही ऐसी बात, छिड़ सकती है नई बहस इस बयान में ऐसी सभी महिलाओं की हिम्मत की तारीफ की गई है जिन्होंने इस बदलाव की शुरआत की है. बयान में आगे ये भी कहा गया है कि 'वो यहां जागरुकता फैलाएंगे कि सुरक्षित और बराबरी का माहौल वर्कप्लेस पर हो. इसके साथ ही अगर किसी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप साबित हो जाते हैं तो वो उनके साथ काम नहीं करेंगे. हमें उम्मीद है कि फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे भी ऐसा ही कदम उठाएंगे.' बॉलीवुड अपडेट... #Metoo : सुभाष घई पर एक और आरोप, इस एक्ट्रेस से मसाज करवाने के बाद उसके साथ.... ये रिप्लेस कर सकते हैं नाना पाटेकर को 'हाउसफुल 4' में मौनी रॉय ने भी किया #Metoo का समर्थन