बॉलीवुड में मीटू कैंपेन की शुरआत करने वाली तनुश्री दत्ता तो अब वापिस विदेश लौट गई है लेकिन इंडस्ट्री में अब तक मीटू कैंपेन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मीटू कैंपेन को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. दरअसल रानी ने दीपिका से लेकर आलिया तक के बयान को गलत बताया था इसलिए सभी ने उनकी निंदा की थी. अब हाल ही में एक्ट्रेस नेहा धूपिया रानी के सपोर्ट में आ गई हैं और उन्होंने कहा कि, 'ये एकदम सही है कि महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर इतना स्ट्रॉन्ग होना चाहिए कि वे अपने साथ होते गलत बिहेवियर को कभी बर्दाशत न करें. मुझे लगता है कि कोशिश इस बात की भी होनी चाहिए कि महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों का सामना ही न करना पड़े.' आपको बता दें रानी ने कहा था कि, 'मुझे लगता है कि एक औरत के तौर पर आपको अंदर से मजबूत होना चाहिए. लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए. आपको ये विश्वास होना चाहिए कि आप इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि अगर किसी असहज कर देने वाली परिस्थिति में फंसते भी हैं तो आप उसका हिम्मत से सामना कर सकें. मेरे ख्याल से हर औरत को अपने आपको बचाने और सुरक्षित करने की हिम्मत होनी चाहिए. हर किसी को अपने आप की ज़िम्मेदारी लेनी होती हैं. ' रानी के इस बयान के बाद दीपिका ने एक बयान में कहा था कि, 'कई महिलाएं हैं जो शारीरिक तौर पर इतनी मजबूत नहीं होती हैं कि अपनी सुरक्षा कर सकें, इसके अलावा कई घटनाएं छोटी बच्चियों के साथ भी होती हैं.' इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रानी को खूब ट्रोल किया गया था. मीटू मूवमेंट के सामने आने के बाद कैसा होता है सेट का माहौल, तापसी पन्नू ने किया खुलासा, मीटू मूवमेंट के बारे में एक्ट्रेस कैथरीन वाटरस्टोन ने कही हैरान करने वाली बात कंगना ने तोड़ी मीटू पर चुप्पी, कहा- 'हमें लक्ष्मीबाई बनने की जरुरत है...'