बीजिंग : यह बड़े अचरज की बात है कि कुछ अर्सा पहले संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान द्वारा अपने देश में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की मांग किये जाने पर चीन ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था. वही चीन अब पाकिस्तान के लिए मेट्रो ट्रेनों का निर्माण कर रहा है. चीन की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार सीआरआरसी झूझू लोकोमोटिव कंपनी द्वारा तैयारकिये जा रहे इस ट्रेन में पांच डिब्बे होंगे. इसे 25.58 किलोमीटर लंबे लाहौर मेट्रो के लिए तैयार किया जा रहा है.कॉर्पोरेशन इंजीनियर के अनुसार पाकिस्तान में उच्च तापमान को देखते हुए इस ट्रेन में बिजली की बचत करने वाला एयर कंडीशन सिस्टम भी लगाया जा रहा है, ताकि गर्मी का अहसास कम हो. बता दें कि मेट्रो के तैयार होने वाले इन डिब्बों पर पाकिस्तान का नेशनल फ्लावर और बादशाही मस्जिद के गुबंद का डिजाइन बनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन को जुलाई में पाकिस्तान को सौंपा जाएगा और बाकी 26 ट्रेनों को साल के अंत तक पाकिस्तान के सुपुर्द किया जाएगा. जो भी हो चीन ने आखिर मेट्रो तैयार कर अपने दोस्त पाकिस्तान को मेट्रो ट्रेन की सौगात देकर खुश कर ही दिया. यह भी देखें जानिए CPEC के तहत चीन और पाकिस्तान की कार्य योजना भारत की दमदार दलीलों से पाकिस्तान के हौंसले पस्त, जाधव मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित