कोरोना महामारी के दौरान मैक्सिको में हुआ हमला, 24 लोगो ने गंवाई जान

मेक्सिको के एक नशा मुक्ति केंद्र में बंदूक हाथ में लिए कुछ व्यक्तियों ने अचानक गोलबारी शुरू कर दी, जिसमे 24 लोगो ने अपनी जान गंवा दी. वही इस हमले से घायल होने वालो व्यक्तियों की संख्या 7 है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि यह केंद्र रजिस्टर भी नहीं है। गुआनाजुआटो में पुलिस ने आगे बताते हुए कि हमला इरापुआटो शहर में बुधवार को हुआ। हमले में घायल होने वाले 7 व्यक्तियों में से तीन गंभीर अवस्था में है। हमला करने वालो हमलावरों के निशाने पर केंद्र में रहने वाले सभी व्यक्ति थे। परन्तु हुए इस हमले में कुछ व्यक्ति सुरक्षित बच निकले।

अचानक हुए इस हमले में की गई जाँच में सामने आया की फिलहाल इस दौरान किसी का अपहरण नहीं हुआ है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावरों ने आखिर हमला क्यों किया था, गवर्नर डिगो सिन्हूई ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह इस हमले में शामिल हो सकते हैं। आपको यह बता दें कि यह हमला देश में फैले कोरोना महामारी के दौरान हुआ है। बीते कुछ दिनों में सम्पूर्ण देश चीन के वुहान से आये कोरोना संक्रमण से ग्रषित है। और इस बीच ऐसे हमलो का होना भयावह स्थिति को जन्म देता है.

वही इस हमले से पहले भी इस केंद्र पर हमला हो चुका है। यहां पर होने वाला आखिरी हमला साल 2010 में चिहुआहुआ शहर में हुआ था, जिसमे मरने वालो की संख्या 19 बताई गई थी। उसके बाद दूसरी बार यह हमला अब हुआ है. 

मुसलामानों पर चीन का अत्याचार जारी, 18 लाख मुस्लिमों को यातना शिविरों में भेजा !अमेरिका में बेकाबू हुआ कोरोना, मात्र 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 52 हजार नए केस

चीनी सरकार के हांगकांग विरोधी कानून को मिला कैरी लाम का समर्थनअमेरिकी सांसद ने की भारत की सराहना, देश से मित्रता के लिए PM मोदी को दिया धन्यवाद

ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन ने दी धमकी, बढ़ सकता है ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच तनावअमेरिका ने किया दावा, रशियन मिलिट्री इंटेलीजेंस ने अमेरिकी सैनिकों को उतारा था मौत के घाट

Related News