मेक्सिको को उठाना होगा दीवार का खर्च

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हुए कहा कि इस दीवार में होने वाले खर्च को हम तत्काल अमेरिका की तरफ से इस पर खर्च कर देंगे लेकिन आखिर में मैक्सिको को ही इसका भुगतान करना पड़ेगा. यह बात रिपोर्टर से ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कही.आपने उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते को सबसे खराब व्यापार समझौता कहा.

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने कहा कि हमें दीवार की जरूरत है, क्योंकि मेक्सिको में अपराध बहुत ज्यादा है. पिछले तीन -चार साल से वहां से बहुत अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अमेरिका लाए जा रहे हैं. दीवार के बनने से इस पर रोक लगाई जा सकेगी. दीवार के लिए भुगतान मेक्सिको करेगा. यह प्रतिपूर्ति के द्वारा हो सकता है.

बता दें कि ट्रंप ने उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता नाफ्टा को सबसे खराब व्यापार समझौते में से एक बताया. नाफ्टा उत्तरी अमेरिका में एक त्रिपक्षीय व्यापार गुट बनाने के लिए कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका द्वारा हस्ताक्षरित एक मुक्त व्यापार समझौता है.

यह भी देखें

पत्नी मेलानिया के साथ ट्रैम्प करेंगे हार्वे का निरिक्षण

उत्तर कोरिया की मनमानी जारी,जापान के ऊपर से फिर छोड़ी मिसाइल

Related News