MG Motor की Hector SUV को मिली अपार सफलता के बाद, कंपनी अब भारत में अपनी दूसरी कार लाने की तेजी से तैयारी कर रही है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे MG ZS EV नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक तस्वीर जारी करते हुए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। साथ ही इसे वडोदरा-हलोल हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कई डीटेल सामने आए हैं। ZS EV एमजी मोटर की ZS एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीर में इसका साइड और फ्रंट लुक, जबकि लीक तस्वीरों में एसयूवी का रियर लुक दिख रहा है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में रैपराउंड हेडलैम्प्स व टेल लाइट्स और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स के साथ ड्यूल-टोन रियर बंपर दिया गया है। इसके अलावा एसयूवी में टर्न सिग्नल्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM), रूफ रेल्स, शार्क फिन ऐंटीना और सिल्वर कलर में फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं। इसका लुक काफी हद तक स्टैंडर्ड ZS एसयूवी की तरह है। विदेशी बाजार की अगर बात करे तो एमजी मोटर की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी यूके की मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत करीब 18.50 लाख से 20.10 लाख रुपये के बीच है। भारत में इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।एमजी जेडएस ईवी में 52.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 350-400 किलोमीटर रेंज के साथ आएगी। एमजी मोटर पहले यह साफ कर चुकी है कि इसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ओवर-द-एयर (OTA) टेक्नॉलजी से लैस होंगी। टाटा कंपनी इस साल के अंत तक लांच कर सकती है ये नयी कार, जेनेवा मोटर शो में हुई पेश Mini की शानदार कार Countryman का एडिशन हुआ लांच, भारत में बेचेगी सिर्फ 24 कार दिवाली के अवसर पर हंसिका मोटवानी को माँ ने गिफ्ट की ये लक्ज़री कार, बेहतरीन फीचर्स से है लेस