त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीच MG Hector अपनी नयी SUV को लांच किया है Hector की कामयाबी के बाद अब MG मोटर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eZS को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। नई eZS एक क्रॉसओवर है। इसका डिजाइन इसकी खासियत माना जा रहा है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। आइये जानते हैं कब तक कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने वाली है और क्या होगी इसकी कीमत। माना जा रहा है कि कंपनी इसे इसी साल दिसंबर तक भारत में लॉन्च कर सकती है। वैसे लॉन्च के बाद ही कीमत का सही पता चलता है, लेकिन अनुमान है कि नई eZS की संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। परफॉरमेंस और फीचर्स की अगर बात करे तो नई eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी में 110kW की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देती है। फुल चार्ज में यह 262km की दूरी तय कर सकती है ! इसके अलावा 100 की रफ्तार पकड़ने पर सिर्फ 3.1 सेकेंड का समय लेती है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें 52.5 kWh के लिथियम इऑन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी MG eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) यूनिट के तौर पर पेश करेगी और इस एसयूवी को कंपनी के गुजरात में स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS में फ्रंट एक्स्ले माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देती है। वहीं इसमें लेटेस्ट रेस्पॉन्सिव 8 इंच कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और डीएबी रेडियो का फीचर मिलेगा। भारत में eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी का असली मुकाबला Hyundai Kona से होगा। लेकिन यह तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चल पायेगा कि इसमें कितना दम है। सोर्स के पता चला है कि Hyundai Kona को भारत में ठीक-ठाक रेस्पोंस मिल रहा है, जबकि Kona एक शानदार इलेक्ट्रिक वाहन है। क्रिकेट स्टार वीरेंदर सहवाग के जन्मदिन में जाने उनके लक्ज़री कारो का कलेक्शन इन बाइक्स की खरीदी पर मिल रहा 2.8 लाख तक गिफ्ट, ऑफर्स सीमित समय के लिए हीरो मोटोकॉर्प ला रहा है कंप्यूटर सेगमेंट में ये नयी बाइक्स, जाने फीचर्स