MG Motors की उपकमिंगकार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जाने ख़ास

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने (Maxus D90 SUV) की भारत में टेस्टिंग की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस सात सीटों वाली एसयूवी को नए साल में लॉन्च कर सकती है। Maxus D90 SUV का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 से होगा। Maxus D90 एसयूवी 5,005 मिमी लंबी, 1,932 मिमी चौड़ी है, जिसमें 2,950 मिमी का व्हीलबेस है, जो Fortuner और Endeavour कार से भी बड़ा है। यह दो वेरियंट में आएगी, पहला 2.0 लीटर का टर्बो इंजन और दूसरा 2.0 लीटर का डीजल इंजन। इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल हो सकता है या फिर इसमें सिक्स-स्पीड को टॉर्क-कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है।

MG Motors की Maxus D90 SUV एसयूवी की कीमत Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 से कम हो सकती है। कंपनी इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये रख सकती है।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एसयूवी Numerous Segment के साथ आ सकती है, इसे MG Motors की लोकप्रियता बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, विशलेषकों का यह मानना है कि D90 में 360 डीग्री कैमरा, सनरूफ, टीपीएमएस, ड्यूल जोन एयर कंडीशनिंग, 12 इंच का इफोटेन्मेंट टचस्क्रीन सिस्टम, साथ ही छह एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग शेयरों में मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 115 अंक का आया उछाल

नयी बाइक्स खरीदते समय जरूर रखे इन बातो का ध्यान, देगी लम्बा साथ

मारुती की विटारा ब्रीजा इस बड़े बदलाव के साथ दिसंबर में होगी लांच, जाने

 

Related News