शाओमी का Mi 30W Wireless Charger हुआ लॉन्च

टेक कंपनी शाओमी ने एमआई 10 5जी स्मार्टफोन और एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 के अलावा एमआई 30W वायरसलेस चार्जर को लॉन्च कर दिया है। इस वायरलेस चार्जर में बिल्ट-इन कूलिंग फेन का सपोर्ट दिया गया है। आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 10,000 एमएएच बैटरी वाली पावर बैंक भारतीय बाजार में उतारा था। तो आइए जानते हैं एमआई 30वॉट वायरलेस चार्जर की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...

Mi 30W Wireless Charger की कीमत  कंपनी ने इस चार्जर की कीमत 2,999 रुपये रखी है। हालांकि, ग्राहकों को यह चार्जर प्री-बुकिंग के दौरान केवल 1,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। वहीं, इस चार्जर की बिक्री 18 मई से शुरू होगी और इसे कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा। 

Mi 30W Wireless Charger की स्पेसिफिकेशन फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस चार्जर में कूलिंग फेन मिलेगा, जो डिवाइस को गर्म नहीं होने देता है। इसके साथ ही इस चार्जर को वर्टिकल एयर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस की सुरक्षा के लिए इसमें पांच लेयर का उपयोग हुआ है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यह चार्जर सिर्फ 76 मिनट में स्मार्टफोन को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है।

Lyft कैब में ड्राइवर और पैसेंजर का मास्क पहनना किया अनिवार्य

Apple iPhone SE 2020 की बिक्री जल्द हो सकती है शुरू

गूगल और फेसबुक के कर्मचारी दिसंबर तक करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Related News