शाओमी का पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Mi 8 इसकी पहली ही सेल में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया है. यह सेल चीन में आयोजित की गई थी. फोन की डिमांड को इस बात से ही समझा जा सकता है कि सेल शुरू होने के बाद सिर्फ100 सेकेंड में ही फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया. Mi 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है. फोन को खास बनाती है इसकी एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक तकनीक. मी 8 में डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है. Notch में इंफ्रारेड फेस अनलॉक के लिए कई सेंसर्स है. फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें Notch पर 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन के रियर पर दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन की चीन में अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. फोन की कीमत की बात की जाये तो फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लगभग 28,300 रुपये में उपलब्ध है जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 34,600 रुपये है. सीनियर सिटिज़न के लिए बनाया फोटो डायलिंग फोन BlackBerry आज लॉन्च कर सकती है 6 GB से लैस यह शानदार स्मार्टफोन 3500 रु से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ शैटरप्रुफ डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन