फिर यूजर्स के निशाने पर XIAOMI , अब आग के हवाले हुआ यह स्मार्टफोन

हाल ही में शाम के एक स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबर मिली थी, वहीं अब इस तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है. जहां शाओमी एमआई ए1 Smart Phone हादसे का शिकार हुआ है. शाओमी के इस Smart Phone को लेकर MIUI फोरम में एक उपभोक्ता ने रिपोर्ट की है उसके शाओमी एमआई ए1 Smart Phone में चार्जिंग के दौरान आग लग गई व उसके बाद एक धमाका हुआ जिससे उसकी नींद खुली. 

महज 3 दिन शेष, LENOVO कर देगी अब तक का सबसे बड़ा धमाका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमआई ए1 शाओमी का पहला एंड्रॉयड वन Smart Phone है. बताया जा रहा है कि जिस एमआई ए1 में धमाका हुआ है व 8 महीने पुराना है व उसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी व ना ही फोन में कभी गर्म होने की समस्या आई थी, हालांकि फोरम से अब इस रिपोर्ट को हटा दिया गया है. 

कीमत देखकर झट से खरीद लेंगे यह फ़ोन, 6 जीबी रैम और 5500mAh बैटरी के साथ जल्द...

रिपोर्ट में उपभोक्ता ने लिखा है, 'फोन में कोई दिक्कत नहीं थी, वह अच्छे से कार्य कर रहा था. मेरा दोस्त फोन को चार्ज में लगाकर सो गया था. अचानक से रात में एक धमाके से उसकी नींद खुली लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए फिर से सो गया. इसके बाद जब वह उठा तो एमआई ए1 फोन जला हुआ पड़ा था. चार्जिंग के दौरान फ़ोन में बड़ा ब्लस्ट हुआ. साथ ही पोस्ट में यह भी सलाह दी गई है कि एमआई ए1 .उपभोक्ता . फोन को पास में रखकर चार्जिंग में ना लगाएं. इस मामले में अभी तक शाओमी का कोइ बयान नहीं आया है. 

 

यह भी पढ़ें...

JIO मौन, नही है AIRTEL के इस धाकड़ प्लान का जवाब

केवल आज का इंतजार, क्योंकि कल NOKIA कर देगी इस सबसे बड़ा धमाका

हिन्दुस्तान में यहां आसानी से मिल जाता है 500 रु में स्मार्टफोन, 10 रु में कवर टेंपर

Related News