Mi Band 5 जल्द ही होगा लॉन्च

चीनी टेक कंपनी शाओमी अपने फिटनेस बैंड सेगमेंट में एक खास बैंड को जोड़ने वाली है। इस बैंड का नाम एमआई बैंड 5 है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इस बैंड की लॉन्चिंग और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगामी एमआई बैंड को आने वाले दिनों पेश कर सकती है। इसके अलावा यूजर्स को इस बैंड में 5 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बैंड की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

एमआई बैंड 5 की संभावित कीमत लीक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी अपने अगामी एमआई बैंड 5 की कीमत 180 चीनी युआन (करीब 1,903 रुपये) रखी सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इस बैंड की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मिलेंगे 5 स्पोर्ट्स मोड सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी के इस अगामी एमआई बैंड 5 में खास 5 स्पोर्ट्स मोड होंगे, जिसमें योगा, स्किपिंग, रनिंग और इंडोर साइक्लिंग जैसी एक्टिविटी शामिल होंगी। इसके अलावा हार्ट रेंट जैसे सेंसर्स भी दिए जा सकते हैं। 

एमआई बैंड 5 में मिल सकता है पंच-होल डिस्प्ले लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस बैंड में पंच-होल डिस्प्ले दे सकती है। लेकिन अभी तक साफ नहीं हुआ है कि पंच-होल डिस्प्ले में कैमरा होगा या फिर सेंसर।  

गूगल पे का मिल सकता है सपोर्ट अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआई बैंड 5 अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होगा। इसमें यूजर्स को गूगल पे का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

छह जुलाई से खुल सकता है गूगल का ऑफिस

Nokia के कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, प्लांट हुआ बंद

Jio, Airtel और Vodafone के अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स

Related News