भारत में इस दिन लॉन्च होगा Mi Band 5, जानिए कीमत

चीन की दिग्गज कंपनियों में शुमार Xiaomi कंपनी की ओर से देश में 29 सितंबर 2020 को Mi Band5 को पेश किया जाएगा। Xiaomi के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी ओर से लॉन्चिंग समारोह दिनांक 29 सितंबर 2020 की घोषणा की गई है। ट्ववीट के अनुसार, कंपनी 29 सितंबर की दोपहर 12 बजे इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स (IOT) बेस्ड कई प्रोडक्ट के इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। 

हालांकि इस दिन किन प्रोडक्ट की पेशी होगी। इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई सुचना नही दी है। हालांकि आशा की जा रही है कि 29 सितंबर 2020 को  Xiaomi की ओर से जिन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की जाएगी, उसमें Mi Band 5 के अतिरिक्त Smart Bulb, Soap Dispenser तथा शूज सम्मिलित होंगे। वही Mi Band 5 की चीन सहित ग्लोबल लॉन्चिंग हो गई है। चीन में Mi Band 5 के नॉन NFC वेरिएंट को 189 युआन (लगभग 2,000 रुपये) तथा NFC वेरिएंट को 229 युआन (लगभग 2,500 रुपये) में पेश किया गया है। 

वही देश में Mi Band 5 को करीब 2,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Mi Band 4 का देश में दाम 2,299 रुपये है। Xiaomi Mi Band 5 में 1।1 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह ब्लैक, ग्रीन, यलो तथा रेड रंग में आता है। Xiaomi के अनुसार, Mi Band 5 को सिंगल चार्ज में 14 दिन तक उपयोग किया जा सकता है। इसमें फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट सेंसर तथा एक हेल्थ मोड प्राप्त होंगे। Mi Band 5 में नोटिफिकेशंस चेक करने के साथ-साथ म्यूजिक किया जा सकेगा। इसी के साथ ये बैंड बेहद ही आकर्षक है।

यदि आप WhatsApp Groups में ऐड नहीं होना चाहते है तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

Jio ने लॉन्च किए 5 नए बेहतरीन क्रिकेट प्लान्स, मिलेगा Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

इस दिन होगा लॉन्च OnePlus Nord, मिल रहे है कई ऑफर्स

 

Related News