आईपीएल 11 में आज दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई शाम 4 बजे से आमने-सामने होगी. आईपीएल 2018 में इस समय मुंबई इंडियंस पांचवें स्थान पर मौजूद हैं, तो वहीं कोलकाता अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. कोलकाता के खाते में इस समय 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक दर्ज है, तो वहीं मुंबई के ख़ाते में 9 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक दर्ज हैं. फ़िलहाल वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीत लिया हैं, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं. बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस लगभग प्ले ऑफ की रेस से बाहर चल रही है. अगर उसे प्ले ऑफ की रेस में बने रहना हैं, तो उसे अपने आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज कतरना होगी. साथ ही आज का मुकाबला भी उसे अपने घरेलू मैदान पर जीतने की आवश्यकता हैं. मुंबई इंदौर में मिली पिछली जीत को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं कोलकाता को भी प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने 5 में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें... मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लेविस, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, मिचेल मकक्लेनघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान. कोलकाता नाईट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान एंड विकेटकीपर ),क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभम गिल, आंद्रे रसेल, टॉम क्यूरेन, पियूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव. चेन्नई के खिलाफ हार के बावजूद इस बात से खुश है विराट कोहली टीम की कामयाबी के लिए अब महाकाल के दर पहुंची प्रीति ज़िंटा, नहीं जाने दिया गर्भगृह में IPL 2018: होलकर में राजस्थान रॉयल तो वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का होगा बोलबाला..