शाओमी का Mi Mix 3 5G फोन लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए यहां

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) से ठीक पहले Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया गया है. दावा किया जा रहा है कि Xiaomi का यह फोन दुनिया में व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध होने वाला पहला 5जी हैंडसेट हो सकता है. यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम से लैस है. 

शाओमी मी मिक्स 3 5जी स्मार्टफोन से यूज़र 15 मिनट का 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो (256 एमबी) एक सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे. इसके कीमत पर नजर डालें तो कीमत 599 यूरो (करीब 48,300 रुपये) से शुरू होगी. खा जा रहा है कि शाओमी ने UK Three, Orange, Sunrise, Telefonica, Tim और Vodafone के साथ साझेदारी कर रखी है. बिक्री की बात की जाए तो इसे शाओमी मी 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी. 

मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) में बताया जा रहा है कि इसमें Xiaomi Mi 9 को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया गया है. जो कि कंपनी ने 20 फरवरी को बेजिंग में पहले ही पेश कर दिया था. यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 90.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी कीमत पर नजर डालें तो वैश्विक स्तर पर 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 449 यूरो (करीब 36,200 रुपये) बताई जा रही है और इसका 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 499 यूरो (करीब 40,200 रुपये) में बिकेगा. जबकि चीन में 2,999 चीनी युआन (करीब 31,800 रुपये) से इसकी कीमत शुरू होती है.

 

MWC 2019 : अब दुनिया ने देखा Huawei का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, कीमत 2 लाख रु से अधिक

आज से होगी दुनिया के सबसे बड़े गैजेट मेले की शुरुआत, दुनियाभर की कंपनी पेश करेगी स्मार्टफोन

ये हैं एयरटेल के 2 धाकड़ प्लान, कीमत कम और फायदे अनेक

रिपोर्ट में सामने आई बड़ी जानकारी, अमेरिका में एंट्री चाहती है OPPO

Related News