5 कैमरे और 108 मेगापिक्सल लेंस वाला यह फोन जल्द होगा लांच

टेक्नोलोजी के दौर में हर कोई दौड़ रहा है हर किसी को चाहिए की उसके पास नयी टेक्नोलॉजी हो तो लीजिये हम आपको बताते है इसी हफ्ते की शुरुआत में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी  ने कन्फर्म किया था कि एमआई नोट 10 को जल्द लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से कहा गया था कि यह दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल पेंटा कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन होगा, और इसके बाद अब कम्पनी इस फोन का एक टीजर पोस्ट करके यह खुलासा किया है कि Mi Note 10 को 14 नवंबर को पोलैंड में लॉन्च किया जा रहा है. इन सभी चीजों से यह साफ है कि Mi CC9 Pro लॉन्च होने के बाद 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च किया जायेगा|

सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है की 5 नवंबर को चीन में एक इवेंट के दौरान कंपनी Mi CC9 Pro लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में भी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा. इस फोन में भी पांच रियर कैमरे दिए गए है ऐसा लगता है इसी स्मार्टफोन को कंपनी Mi Note 10 के नाम से 14 नवंबर को पोलैंड में लॉन्च करेगी. 5 नवंबर को Xiaomi एक नई स्मार्ट वॉच (Smart Watch) भी लॉन्च कर रही है. Mi Note 10 और Mi CC9 Pro में बहुत से फीचर्स एक जैसे ही है|

Mi CC9 Pro के फीचर्स- Mi CC9 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा शाओमी के Mi MIX Alpha स्मार्टफोन में आ रहा है. 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शाओमी Mi CC9 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से पावर्ड होगा. यही प्रोसेसर Oppo Reno 2 में दिया गया है.

Vivo Z1 Pro अब होगा 2000 रूपये सस्ता, जानिए क्या है कीमत

TVS मोटर कंपनी बाइक की सेल में आई 18 % की गिरावट

यूजर्स के लिए बड़ी खबर, फेसबुक की तरह हुआ ये एप अपग्रेड

Related News