Mi ने घटाई अपनी तीन TV की कीमत, 2 हजार रु तक का फायदा

चीनी स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी ने भारत में अपने तीन-तीन LED टीवी के दाम में गिरावट कर दी है. नए साल पर यह कीमत कम हुई हैं. अब आपके लिए इस तरह से टीवी खरीदना और भी आसान हो गया है. आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि कम्पनी ने कीमत में कटौती इसलिए कि हैं क्योंकि हाल ही में सरकार ने GST रेट को घटा दिया था.

नए साल पर नया माल, इस दमदार अंदाज में पेश होगा samsung Galaxy A50

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हले टीवी पर 28% जीएसटी लगता था लेकिन अब सिर्फ 18% लगेगा. अतः अब यह 10 फीसदी कम कर आपको फायदा पहुंचाएगा. सबसे पहला टीवी जिसका दाम घटाया गया है वो है Mi TV 4A 32 इंच वाला, दूसरा है मी LED टीवी 4A प्रो 49 और तीसरा है मी TV 4C प्रो 32.इस तरह से कंपनी ने कुल 3 टीवी के दामों में कटौती की हैं. 

GOOGLE ने जारी किया स्पैम प्रोटेक्शन फीचर, जानिए क्या होगा फायदा ?

शाओमी के इन तीनों LED टीवी के लेटेस्ट कीमत जानकर भी आप चौंक उठेंगे. Mi TV 4A 32 की कीमत में 1500 रूपये की कमी कर दी गयी है और अब इसकी प्राइस केवल 12,499 रूपये है. वहीं Mi TV 4C प्रो 32 में पुरे 2000 रूपये की कटौती की गयी है, और ये टीवी अब 13,999 रूपये में आपको मिलेगी. जबकि तीसरा टीवी मी LED टीवी 4A प्रो 49 है, उसकी कीमत मात्र 1000 रूपये कम हुई है. ये टीवी अब आप 30,999 रूपये में खरीद सकते हैं. 

अब यूजर्स को मिलेगा अधिक डाटा, इन प्लान्स में किया बड़ा बदलाव

पोको F1 में आया नया अपडेट Poco Launcher, जानिए खासियत ?

नए साल का धमाकेदार ऑफर, इस फ़ोन पर 3500 रु का डिस्काउंट

Related News