MI ने RCB को फिर चखाया हार का स्वाद, 5 विकेट से दी शिकस्त

आज आईपीएल 10 के 38वें मुकाबले में MI का सामना RCB से था, जिसमे RCB ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और MI के सामने 163 रनो का लक्ष्य रखा. लक्ष्य के जवाब में मैदान पर उतनी MI के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल जिन्हे हम सभी छोटू के नाम से भी जानते हैं बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

टीम के दमदार बल्लेबाज माने जाने वाले जोस बटलर भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और 21 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन ही बना सके. MI के कप्तान रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी शानदार पारी के चलते MI को आखिर एक जीत और दिला ही दी.

रोहित शर्मा ने 37 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. रोहित का साथ हार्दिक पंड्या ने बखूबी निभाया और 9 गेंदों में 1 छक्का लगते हुए 14 रन बनाये. इस जीत के साँथ ही MI अंक तालिका में 16 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज़ हो गयी.

विनर - मुंबई इंडियंस (MI)

अवार्ड - 

परफेक्ट कैच ऑफ़ द मैच -  ट्राविस हेड​ मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच - ए.बी. डिविलियर्स स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द मैच - पवन नेगी मैन ऑफ़ द मैच - रोहित शर्मा

RCB ने मुंबई के सामने रखा 163 रनो का लक्ष्य

हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा, टूर्नामेंट में बाकी बचे चार मैचों का आनंद लेना है

मुंबई इंडियन के खिलाड़ियों ने रोहित को दिया ऐसा गिफ्ट जिसे वो शायद कभी नहीं भुला पाएंग

 

Related News