IPL 10 के फ़ाइनल मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

आईपीएल 10 के इस महाकुम्भ का आज अंतिम दिन है. आज सभी को पता चल जायेगा कि इस सीजन में कौन सी टीम है शहंशाह. आज का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइसिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेला जा रहा है. आज का यह मुकाबला राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है. आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

आपको बता दें दुसरे क़्वालिफ़ायर मैच में KKR के सांथ MI का मुकाबला हुआ था. मुंबई इंडियन से 6 विकेट से मुकाबला जीत कर फ़ाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था और KKR को बहार का रास्ता दिखाया था. हालाँकि अंक तालिका की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस 20 अंको के सांथ अभी भी पहले स्थान पर ही हैं जबकि RPS के 18 अंक है.

मुंबई के अब तक के प्रदर्शन को देखकर और अंक तालिका में सबसे ज्यादा अंको के कारण उसे फाइनल का प्रबल दाबेदार माना जा रहा था. लेकिन पहले क़्वालिफ़ायर मैच में MI को RPS ने 20 रनो से धुल चटा दी थी और सबसे पहले फ़ाइनल में अपना कब्ज़ा जमाया. अब देखना है कि कौन सी टीम अपना दबदबा जमाती है.

IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच खेलगा यह खिलाडी

आज आईपीएल के इस महा मैच में भिड़ेंगे दो पडोसी

दिसंबर में शुरू होगी बंगाल प्रीमियर लींग

 

Related News