जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालात का ज़िम्मेदार पीसीबी और विदेशी कोचों को ठहराया

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने टीम के खरब प्रदर्शन का कारण पाकिस्तान के मौजूदा विदेशी कोचों को ठहराया है ,साथ ही उन्होंने अपने घोषणा में  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथो लिया, जिसमें बोर्ड ने मार्च में पूर्व कप्तानों के साथ दो दिवसीय बैठक करके पाकिस्तान क्रिकेट की समस्याओं पर चर्चा करने का एलान किया है. 

जावेद ने कहा, 'अब तक किसी ने भी मुझसे इस कॉन्फ्रेंस को लेकर संपर्क नहीं किया है. मैंने अखबारों में इसके बारे में पढ़ा जिसमें मेरा नाम भी उन कप्तानों में था जिनको इस बैठक के लिए न्योता मिला है, लेकिन स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ऐसी बैठक करने का कोई मतलब नहीं बनता जब बोर्ड भारी वेतन पर विदेशी कोचों को चुन रहा है'

जावेद यही नही रुके उन्होंने पीसीबी और विदेशी कोचों घेरते हुए कहां कि,'ये विदेशी कोच और सपोर्ट स्टाफ ही हैं जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया है और आज इसे इतनी बुरी हालत में ले आए हैं. ऐसे में अब स्थानीय खिलाड़ियों से बात करके क्या फायदा.

भारत के 300 रन पूरे, विराट शतक के करीब

सीओए के हितो के लिए द्रविड़ और गांगुली से हो सकती है पूछताछ

भारत का स्कोर 200 के पार, शतक से 2 रन दूर विजय

 

 

Related News