माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस होगा लॉन्च

नई दिल्ली. माइक्रोमैक्स अपने ‘भारत’ सीरीज के अंतर्गत जल्द ही एक नये फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. Bharat 5 Plus के नाम से ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टिंग में शामिल है, जिससे इस फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में भी खुलासा हुआ है. माइक्रोमैक्स भारत 5 प्लस अभी केवल ऑनलाइन देखा जा सकता है. फोन की ऑनलाइन लिस्टिंग के बाद अब उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है.

इस फोन में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसके अलावा फोन में 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक का प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत में इसमें दी गई 5000mAh की बैटरी है जिसका स्टैंडबाय 21 दिन का बताया जा रहा है.

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरे में बोकेह इफेक्ट है जिसकी मदद से बैकग्राउंड को धुंधला किया जा सकेगा. इसके अलावा 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट है.

अब बिना ATM कार्ड और पिन के होगा भुगतान

इंतजार हुआ खत्म, Nokia 6 2018 हुआ लॉन्च

भारत में लॉन्च हुआ Honor View 10

 

Related News