micromax ने 9000 रु कीमत के साथ पेश किया यह दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने लंबे समय के बाद बाजार में कोई नया स्मार्टफोन पेश किया हैं. micromax ने हाल ही में Canvas 2 Plus (2018) को लॉन्च कर दिया हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत कंपनी ने 8,999 रुपए तय की हैं. इसे जल्द ही बिक्री हेतु बड़े रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. ख़बरों की माने तो इसे जेट ब्लैक और मैट ब्लैक कलर अॉप्शन के साथ पेश किया हैं. आप फ़िलहाल इसे इन ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. 

इसके कैमरा की बात करें तो Micromax Canvas 2 Plus (2018) में फ्रंट और रियर दोनों कैमरा मौजूद हैं. इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हैं. वहीं इसकी डिस्प्ले का आकार 5.7 इंच का हैं. इसकी डिस्प्ले एचडी है. जिसके रिजोल्यूशन की बात की जाए तो वह 720x1280 पिक्सल है. 

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर जैसे दमदार फीचर भी मौजूद हैं. Micromax Canvas 2 Plus (2018) में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई हैं. इसके बैटरी क्षमता 4000 एमएएच की हैं. 

जानिए LG के इन शानदार मोबाइल के बारे में ख़ास बातें

मात्र 22 दिनों में 1000000 लोगों ने इस फ़ोन को घर लाकर दी सपनों को उड़ान

फादर्स डे पर सरप्राइज गिफ्ट के लिए चुनिए ये गैजेट्स

Related News