Micromax ने Vdeo 5 स्मार्टफोन को किया वेबसाइट पर लिस्ट

हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन Vdeo 5 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. अभी इसे आधिकारिक तौर पर लांच तो नही किया गया है किन्तु इसके बारे में सारी जानकारी सामने आ गयी है. 4G VoLTE सपोर्ट के साथ दिए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 6,749 रुपये बताई है, जिसे जल्दी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

माइक्रोमैक्स के Vdeo 5 में  5.5 इंच की डिस्पले के साथ  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर,  एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. हालांकि इन फीचर्स में कुछ Vdeo 4 स्मार्टफोन के है, जिसके कारण इनके बारे में अभी पुख्ता नही कहा जा सकता है. इस फोन में वीडियो कॉलिंग एप गूगल डुओ प्री लोडेड होने के साथ Around, Holiday, Beauty plus me, Uber, Vuliv, Gaana, UDIO, Opera Max जैसी एप्स प्री-इंस्टॉल्ड दिए गए है. पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. 

फोटोग्राफी के लिए पहले लांच किये गए Vdeo 4 में 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया था. इसमें भी यही दिया जा सकता है. 

xiaomi दे रही है अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट, वैलेंटाइन डे पर खास पेशकश

वेलेंटाइन डे पर HTC दे रही अपने स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट

2016 में 2.58 करोड़ स्मार्टफोन की हुई भारत में बिक्री, जाने कौन सी कंपनी रही टॉप पर

 

Related News