माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट 'संगम' से मिलेगी अब नौकरियां

हाल में अमेरिका टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प Skype का लाइट वर्जन पेश करने के साथ रतीय यूजर्स के लिए  'Project Sangam' नाम के नए प्लैटफॉर्म की भी घोषणा की है जो लोगो को नोकरियां और ट्रेनिंग दिलाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. हाल में मुंबई में आयोजित 'Future Decoded' कॉन्फ्रेंस में Skype का लाइट वर्जन पेश करने के साथ इसके बारे में बताया गया है, 

 'Project Sangam' नाम के नए प्लैटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने बताया है कि वह LinkedIn को अब मिडिल लैवल की नौकरियों में स्किल डेवलोपमेन्ट से जोड़ते हुए नए तौर पर ला रहे हैं,  जिसमे प्रॉजेक्ट संगम से LinkedIn अब स्किल से जुड़े छोटे और मध्यम स्तर पर नोकरियों के साथ ट्रेनिंग दिलाने में मदद मिलेगी. 

बताया गया है कि प्रॉजेक्ट संगम के साथ स्किल डिवेल्प्मेंट की ट्रेनिंग देने वाली कंपनियों को जोड़ा जायेगा, यहां से ट्रेनिंग लेने पर लिंक्डइन पर उनका प्रोफाइल ऑटोमैटिकली तैयार हो जाएगा, जहा से वह ट्रेनिंग के साथ नोकरियां ढूंढ सकेगें. 

बिल गेट्स ने कहा रोबोट्स पर भी लगाना चाहिए टैक्स

टाटा की कार में अब होगीं माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी

Skype का डेस्कटॉप वर्जन बंद करने वाली है माइक्रोसॉफ्ट

 

Related News