माइक्रोसॉफ्ट को इतिहास सबसे बड़ा घाटा, 3.2 अरब डॉलर गवाए

नई दिल्ली : IT की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को बीती तिमाही के हिसाब से चौथी तिमाही में 3.2 अरब डॉलर का घाटा हुआ है जो अब तक का सबसे बड़ा घाटा है. कम्पनी द्वारा नोकिया को अधिग्रहण करना इस घाटे का मुख्य कारण माना जा रहा है. इस घाटे की बात सामने आते ही कंपनी के शेयर लुढ़कने शुरू हो गए. और मंगलवार को शेयर 4 फ़ीसदी नीचे आ गए.

कंपनी ने बताया कि उसने पिछले साल अधिगृहित नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार में स्ट्रक्चरल चेंज करने के लिए बीती तिमाही में करीब 7.5 अरब डॉलर खर्च किए थे. जो नुकसान का मुख्य कारण है. वहीँ कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियों को ऑपरेटिंग सिस्टम की बिक्री में भी करीब 24 प्रतिशत की कमी आई है. विंडोज-8 ने भी उम्मीदों के काम ही प्रदर्शन किया.

माइक्रोसॉफ्ट हमेशा ही भविष्य को ध्यान में रखकर काम करती है. अब कम्पनी के CEO नडेला द्वारा कोई सख्त कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है.

Related News