MicroSoft ने विज़ुअल स्टूडियो 2017 को लॉन्च किया

Microsoft , अमेरिकी तकनिकी कंपनी ने Visual Studio को लांच कर दिया है, विसुअल स्टूडियो  किसी भी एप्लीकेशन  के विकास में काफी बेहतर क्षमता प्रदान करेगा जो डेवलपर और किसी भी प्लेटफार्म के लिये होगी, मइक्रोस्फॉट विसुअल स्टूडियो 2017  आईडीआई यानि  इंटेग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरोनमेंट है, डेव्लोपर की हर तरह की भाषा  और प्लेटफॉर्म पर एप्लिकेशन के निर्माण को समर्थन देती है, MicroSoft के महाप्रबंधक नरेंद्र भंडारी ने बताया की या बेहतरीन क्लाउड के अनुभव के साथ उत्पादकता की क्षमता को बढ़ायेगा.

2015 में इस सॉफ्टवेर को 2.11  करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया था. विसुअल स्टूडियो 2017, में "सामारिन " अत है जो डेवलपर के लिये हर किसी ओपेरटटिंग सिस्टम के लिये एप्लीकेशन बनाने में मदद करता है. इस सॉफ्टवेर में मोबाइल एप्लीकेशन के निर्माण में ,अपाचे कोरडोवा चुन सकते है. 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Microsoft पर आप जीत सकते है 20 लाख रूपये, करना होगा यह काम

Xbox Live डाउन हुआ, माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज, hotmail ,onedrive ,XBox ONE प्रभावित

Whatsapp को टक्कर देगा माइक्रोसॉफ्ट का "कायझाला"

माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट 'संगम' से मिलेगी अब नौकरियां

PM मोदी से मिले सत्‍या नडेला , IT मंत्री से गांवों में डिजिटल तकनीक पर हुई चर्चा

 

Related News