माइक्रोसाॅफ्ट ने लांच किया कैमरा एप

हाल ही में माइक्रोसाॅफ्ट ने एक कैमरा एप लांच किया है. जो आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए बेहद उपयोगी है. यह एप अलग रूप से काम करता है और ए.आई. सक्षम इस एप में वीडियो स्टेबिलाइजेशन, फेस रिकग्निशन और कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर्स शामिल हैं.

इस एप में  एक्सपोजर, आई.एस.ओ., कंट्रास्ट और वाइट बैलेंस एडजस्ट जैसे सिस्टम बेहतर तरीके से दिए गए है.  जब यूजर शटर बटन पर टैब करता है तो पिक्सल कई सारी फोटोज खींचता है और इनमें से बैस्ट फोटो को ढूंढ कर रिजल्ट पेश करता है.

पिक्सल में एप्पल के लाइव फोटोज जैसा फीचर भी है, जो कई सारी स्टिल फोटोज को बरस्ट मोड से वीडियो में कंवर्ट करता है. यह एप टाइम-लैप्स वीडियो भी शूट करता है जो आॅटोमैटिकली स्टेबलाइज्ड होकर स्मूथ प्लेबैक की पेशकश भी करता है. इस एप का आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो.

Related News