अमेरिका की दिगज टेक कंपनी Microsoft ने भारत में Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 को पेश कर तहलका मचा दिया है. खास बात यह है कि कंपनी ने अपने इन दोनों डिवासेस में एंडवास प्रोसेसर और नए फीचर्स को पेश किया है. आइए जानते हैं इन दोनों लैपटॉप के बारे में.... Microsoft Surface Pro 6 इस लैपटॉप की कीमत की बात की जाए तो इसे कंपनी ने 83,999 रुपए में पेश किया है. इसमें ग्राहकों को 12.3 इंच (2736x1824 पिक्सल) का पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले मिलेगी. जबकि Surface Pro 6 में 8वीं जनरेशन के इंटेल यू-सीरीज़ सीपीयू के साथ 8 जीबी व 16 जीबी रैम के दो विकल्प मिलेंगे. साथ ही आपको इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620, यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी-डिस्प्लेपोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, सरफेस कनेक्ट पोर्ट, सरफेस टाइप कवर और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर जैसे फीचर भी आकर्षित करेंगे. Microsoft Surface Laptop 2 अब बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे 91,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है. इसमें इंटेल के 8वें जेनरेशन का कोर आई7 या कोर आई5 प्रोसेसर है और इसमें 13.5 इंच की पिक्सलसेंस टच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2256x1504 का है. इसे ग्राहक 8GB या 16GB रैम और 128GB, 256GB, 512GB या 1TB के स्टोरेज वेरियंट में अपना बना सकते हैं. आपको इसी के साथ यूएसबी 3.0 पोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर फीचर भी मिलेंगे. फ्लिपकार्ट पर हॉनर डेज सेल शुरू, 9 हजार रु की छूट के साथ मिल रहे स्मार्टफोन फिर लीक तस्वीर से MOTO G7 PLUS ने चौंकाया, जानिए सभी जरूरी बातें... हिंदुस्तान में आया ASUS के इस धाकड़ फ़ोन का टाइटेनियम वेरिएंट, जानिए कीमत Asus ZenFone Max Pro M2 को मिला यह नया अपडेट, जानिए क्या होंगे बदलाव ?