Microsoft के नए लैपटॉप के फीचर्स !

Microsoft  ने हालही में अपने प्रोडक्ट की तस्वीरों को लीक किया है. अपने इस नए प्रोडक्ट को न्यू सरफेस लैपटॉप बताया जा रहा है. इस प्रोडक्ट से जुडी काफी सारी जानकारी सामने आ रही है. इन जानकारियों में है कुछ खास तो चलो जान लेते है उससे पहले मार्केट में चल रही गॉसिप यह कहती है.

माइक्रोसॉफ्ट ने इस प्रोडक्ट को गूगल के क्रोमे बुक को कम्पटीशन देने के लिये बनाया है. वैसे इस डिवाइस के लांच होने की कोई आधिकारिक खबर नहीं है. इस सरफेस लैपटॉप का वजन 2.76 पौंड होगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें डिस्प्ले में 3.4 मिलियन पिक्सल होने की भी बात सामने आ रही है. जिसके द्वारा पता चलता है. इस लैपटॉप में 1080 पिक्सल का इस्तेमाल कर रही है.

वॉकिंगकेट के दावे के अनुसार सरफेस लैपटॉप विंडोज 10 एस पर चलेगा. कंपनी के क्रोमे iOS  के विकल्प को विंडोज 10 S कहा जा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा  मंगलवार को हो रहे नये इवेन्ट में विंडो 10  के नये वर्जन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Xiaomi Redmi 3S स्मार्टफोन के फुल फीचर!

यहाँ से ले बिना रजिस्ट्रेशन Xiaomi Smartphones !

Xiaomi के सस्ते Smartphones पर नज़र !

ज़ेन एडमायर मेटल लांच हुआ !

भारत में लांच हुआ 22 भाषाओं वाला Smartphone !

 

Related News