नई दिल्ली : बाजार में एंड्राइड फ़ोन की बढाती मांग को देखे तो साफ तौर पर कहा जा सकता है की माइक्रोसॉफ्ट के विंडो स्मार्टफोन की मांग में लगातार कमी देखि गयी है. इसी वजह से कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के दामों में भारी कटौती की है. मोबाइल फोन्स की बात करे तो लुमिया 950 एक्स एल की कीमत लगभग 200 डाॅलर (लगभग 13,568 रुपए) कम हो गई है. इस भारी कटौती के बाद इसकी कीमत 299 डॉलर (लगभग 20,285 रुपए) ही गयी है, हालाँकि भारत में यह प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है. अगर आप विंडोज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके पास अच्छे बजट में 2 स्मार्टफोन के विकल्प है. एच.पी. ईलाइट एक्स3 और लुमिया 950 एक्स.एल. लुमिया में प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 810 लगा हुआ है और एच.पी. ईलाइट एक्स3 में स्नैपड्रैगन 820 है साथ ही इसकी इमत भी लुमिया से ज्यादा है 649 डाॅलर (लगभग 44,031 रुपए) है. हालाँकि कीमत ज्यादा होने के पर इस फ़ोन के साथ डैस्क डॉक भी मिलता है जिससे इसे डेस्कटॉप PC में भी बदल जा सकता है. जल्दी लांच होने वाला है सैमसंग का यह स्मार्टफोन Coolpad का यह बेहतरीन स्मार्टफोन हुआ लांच