माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपना नया टैबलेट Surface Pro 4 जनवरी महीने में लॉन्च कर सकती है. इस बात की जानकरी माइक्रोसॉफ्ट कमपनी के CEO सत्या नडेला ने दी है. दिल्ली में 7 जनवरी को एक इवेंट होने जा रहा है हो सकता है कम्पनी अपना टैबलेट इसी इवेंट में लॉन्च करे. कम्पनी ने इसके पहले Surface 3 लॉन्च कर चुकी है. इस टैबलेट की कीमत 59,000 रुपये थी. Surface Pro 4 के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 12.3 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस टैबलेट की मोटाई 0.4 मिलीमीटर है. इस टैबलेट के सरफेस में पेन कोर्टाना इंटिग्रेशन का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको कोर I5, कोर M3 और I7 भी शामिल है. इस टैबलेट में 4GB का इस्तेमाल किया गया है. यह आपको 16GB रैम के वैरिएंट में भी मिलेगा. इस टैबलेट में इरेजर का भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंटेल HD ग्राफिक 520 पर काम करेगा. इसमें आपको 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.