Microsoft ने कोर्टाना आईओएस एप अपडेट किया पेश

हाल में अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना आईओएस एप अपडेट पेश कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने डिजिटल असिस्टेंट कोर्टाना एप को आईओएस के लिए अपडेट किया है, जिसमे इसके नए डिजाईन को पेश करने के साथ नया यूजर इंटरफेस भी जोड़ा गया है.  

इसके बारे में डिजिटलट्रेंड्स की रिपोर्ट में बताया है कि यह निश्चित रूप से अच्छा है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी पूरी तरह से आईओएस के लिए कोर्टाना में यूज़र्स का विश्वास है. कोर्टाना एप की नई अपडेट 2.0.0 में रीडिजाइन कॉलिंग, टेक्सटिंग, रिमाइंडर्स, इमर्सिव फुल पेज आंसर्स, फास्टर पेज ट्राजिंशन और एप की बेहतर संवेदनशीलता उपस्थित है.

बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल असिस्टेंट कोर्टाना एप के द्वारा ईमेल भेजने व किसी इवेंट को शेड्यूल करने व डिवाइस के अंदर, क्लाउड या वेब पर सर्च करने में सहायता मिलती है. 

इस APP के द्वारा पा सकते है आप BANK से जुडी सारी जानकारी

फेसबुक मैसेंजर मै शामिल होने वाला है यह अपडेट

2 स्मार्टफोन में ऐसे चला सकते है 1 व्हाट्सएप्प, वो भी एक साथ

 

Related News