कानपुर: सरकार के द्वारा शुरू की गई मिड डे मील लगता हैं बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए नही बल्कि उनके जीवन से खिलवाड़ करने के लिए शुरू की गई हैं. मिड डे मील की वजह से आये दिन किसी न किसी स्कूल के बच्चो के बीमार पड़ने की खबर आती रहती हैं. अभी ऐसी ही एक घटना ग्रामीण इलाके घाटमपुर के कुंवरपुर स्थित प्राइमरी और जूनियर स्कूल में घटी जहाँ ख़राब खाने की वजह से मध्याहन भोजन करने के बाद 21 बच्चें बीमार पड़ गए. जिलाप्रशासन अधिकारी के अनुसार बच्चों नें मध्याहन भोजन किया और उसके बाद घर चले गए देर शाम उन्हें उलटी-दस्त शुरू हो गयी. जिसके बाद तुरंत करीब 21 बच्चों को सीएचसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. चेकअप के बाद ज्यादातर बच्चों को घर भेज दिया गया हैं. कुछ बच्चे ही डॉक्टर की निगरानी में हॉस्पिटल में हैं. डॉक्टर नें सबकी हालत खतरे से बाहर बताई हैं. प्रशासन के द्वारा गाँव में दो एम्बुलेंस और डॉक्टर की टीम भेज दी गई हैं. ताकि किसी भी समय बच्चो को सहायता दी जा सकें. जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा के मुताबिक मामलें की जांच की जाएगी तथा जो भी इसका जिम्मेदार होगा उसे माफ़ नही किया जायेगा तथा उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.