नई दिल्ली: दिल्ली-NCR सहित पूरे देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद दोबारा लॉकडाउन लगने की आशंकाओं के डर से प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर से पलायन शुरू कर दिया है। पलायन का ताजा नजारा मंगलवार को गुरुग्राम में देखने को मिला है, जब कोविड पाबंदियों और लॉकडाउन की दहशत के बीच दिहाड़ी मजदूर घर लौटते नज़र आए। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए पहले लगाए गए नाइट कर्फ्यू और अब नई पाबंदियों ने प्रवासी श्रमिकों की दिक्कतें और बढ़ा दी है। काम-धंधे प्रभावित होने और गत वर्ष लगाए गए लॉकडाउन में हुई दिक्कतों के मद्देनज़र प्रवासी मजदूर अब अभी से पलायन करने लगे हैं। मंगलवार को सड़कों और बस स्टैंड पर घर वापस लौटने वालों की भीड़ भी देखी गई। इन लोगों को फिर एक बार लॉकडाउन का डर सता रहा है। ड्राइवर का काम करने वाले अमरिंदर कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गुरुग्राम में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है, इसलिए मैंने अपने मूल राज्य वापस जाने का निर्णय लिया है। कोविड पाबंदियों की वजह से मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, बिना आमदनी के गुजारा करना कठिन है। 'साहब मेरी पत्नी बीड़ी पीती है, तलाक करा दो..', SSP ऑफिस पहुंचकर बोला पति 'भारत में भांग पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं..', दिल्ली हाई कोर्ट में बोली केंद्र सरकार मेवात में दर्दनाक हादसा, मिट्टी में दबने से 4 नाबालिग लड़कियों की मौत