दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आनंद पर्वत के रामलीला पार्क से अगवा हुई तीन साल की मासूम बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाकर सही सलामत परिजनों को सौंप दिया. 19 दिनों बाद घर लौटी मासूम को देखकर उसके परिवार की आंखें भर आईं. उन्होंने दिल्ली पुलिस को शुक्रिया कहा. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल दिल्ली के आंनद पर्वत इलाके में रहने वाले पंकज की तीन साल की बेटी मिली को 11 मार्च को किसी अनजान व्यक्ति ने अगवा कर लिया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली, तो परिजनों ने आनंद पर्वत थाने में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. मिली की फोटो दिल्ली में थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, आस-पास के राज्यों में भी दी गई. पुलिस की कई टीम मिली की तलाश में लगाईं गई. इसी बीच दिल्ली पुलिस को यूपी से सूचना मिली.पुलिस को बताया गया कि मिली को यूपी के कानपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची. वहां बच्ची को मिल गई, लेकिन उसको अगवा करने वाला शख्स वहां से फरार हो गया था. इस तरह 19 दिनों बाद मिली को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बताते चलें कि साल 2016 में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने 34 घंटे के अंदर अपहरण के मामले को सुलझा लिया था. एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर करके 21 साल के लड़के को सही सलामत बरामद कर लिया था. देश का युवा नशे में डूबा दिल्ली में बदमाशों ने युवक को गोली मारी मंदिर में मूर्तियों से तोड़-फोड़ बनी तनाव की स्थिति