पानी से भी कम कीमत में मिल रहा दूध

अहमदाबाद : आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे जिसको सुनकर आपको यकीन करना बहुत ही मुश्किल होगा परन्तु यह सच है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहां आज के समय में एक लीटर शुद्ध पानी की बोतल के लिए हमे 20 रुपए देने होते है, परन्तु इस गांव में दूध का मूल्य पानी की बोतल से भी कम है यहां पर एक लीटर दूध की कीमत 17 रुपए।

आपको बता दे की इतने सस्ते दूध को गुजरात की निजी डेयरी वाले पानी के दाम खरीद गुजरात ले जा रहे है। इस दौरान यहां पर ग्रामीण पशुपालकों के द्वारा लाए जाने वाले दूध का फेट मशीन द्वारा तय किया जाता है। गाय के दूध की प्रति फेट दो रुपए 39 पैसे एवं भैंस का चार रुपए 90 पैसा दर तय कर रखी है। 

जिले की सरकारी डेयरी जो की बहुत समय से बंद है व इसी को ध्यान में रखकर एक निजी डेयरी ने अपने अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में उप दुग्ध संग्रहण केन्द्र बनाए हैं. तथा वहां पर अब लीटर के बजाय फेट के हिसाब से इनका मूल्य देना प्रारंभ कर दिया है. यहां पर औसतन गाय के दूध की अधिकतम कीमत 17 से 19 रुपए ही बन रही है. गुजरात की इस निजी डेयरी ने बडौदा तहसील आसपुर में दुग्ध संग्रहण केन्द्र बनाया है.    

Related News