'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह का निधन हो गया है। आप सभी को बता दें कि मिल्खा सिंह लगभग एक महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे और बीते शुक्रवार की रात 11:30 बजे चंडीगढ़ में उन्होंने आखिरी सांस ली। वहीँ उनसे पहले बीते रविवार को उनकी पत्नी निर्मल कौर, जो पूर्व नेशनल वॉलीबॉल कप्तान थीं, उनका भी कोरोनावायरस के कारण ही निधन हो गया था। फिलहाल मिल्खा सिंह 91 साल के थे और अब वह इस दुनिया से जा चुके हैं। आपको बता दें कि मिल्खा सिंह के परिवार में उनके गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं। आज मिल्खा सिंह के निधन से पूरा देश गम में डूबा हुआ है। नेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस, शाहरुख खान, रवीना टंडन, मुकेश छाबड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। प्रियंका चोपड़ा ने मिल्खा सिंह के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में प्रियंका ने लिखा है, 'मुझे आज भी आपके साथ वह पहली मुलाकात याद है। जब आपने गर्मजोशी के साथ मेरी मेहमानबाजी की थी। मैं आपकी एक्सीलेंस, विनम्रता और योगदान से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। ओम शांति मिल्खा जी।' Warm and welcoming, you made our first meeting so so special. I have been inspired by your excellence, touched by your humility, influenced by your contribution to our country. Om Shanti #Milkha ji. Sending love and prayers to the family. #MilkhaSingh — PRIYANKA (@priyankachopra) June 18, 2021 वही उनके अलावा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह भले ही हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा हमारे बीच रहेगी। वह मेरे साथ- साथ लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे। आपकी आत्मा को शांति मिले मिल्खा सिंह सर।' इसी के साथ बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने भी एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है, ''मुझे आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। यह मुलाकात हमेशा मेरे लिए खास रहेगा। हम सभी के दिलों में आपकी एक खास जगह रहेगी। जब भी आपकी प्रेरणा की जरूरत पड़ेगी, 'भाग मिल्खा भाग' हमारे कानों में गूंजेगा।'' फादर्स डे से पहले सोनू सूद ने दी बेटे को 3 करोड़ की कार, वीडियो वायरल भाग मिल्खा भाग: अपनी बायोपिक के लिए 'मिल्खा सिंह' ने चार्ज की थी इनकी फीस सीबीएसई ने सभी प्राचार्यों को आंतरिक रूप से विकसित किए जा रहे आईटी सिस्टम के संबंध में जारी की अधिसूचना