ग्वालियर (ब्यूरो रिपोर्ट)। शहर के एक इंजीनियर को अपना मकान किराए पर देने के लिए OLX पर एड देना काफी महंगा पड़ गया है। एक बदमाश ने सेना का जवान बनकर इंजीनियर को कॉल किया और मकान किराए पर लेने की बात कही। साथ ही घर की बुकिंग करने के लिए 15 हजार रुपए एडवांस देने के लिए अकाउंट डिटेल मांगी। फिर बदमाश ने इंजीनियर से अपना अकाउंट नंबर उसके ई-वॉलेट में एड करवा कर इंजीनियर को बातों में उलझाया जिसके चलते उसने 1.79 लाख रुपए ठग लिए। यह घटना 30 अप्रैल शाम की है। इस घटना का पता चलते ही इंजीनियर ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम सेल में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आकाश शर्मा (33) पुत्र दिनेश शर्मा पुरूषोतम विहार रहवासी इंजीनियर है। अभी वह भिण्ड में रोड डवलपमेंट विभाग में पदस्थ है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने मकान को किराए पर देने के लिए OLX पर एड दिया था। उन्होंने अपने मकान का VIDEO अपलोड किया था। एड देने के कुछ दिन बाद उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी जवान मनोज सिंह बताया और उनका मकान किराए पर लेने की बात कही। आकाश उसकी बातों पर विश्वास कर उससे बात करने लगा। जिसके चलते वो इस लूट का शिकार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अचानक हुई बारिश से भीगा 70 हजार क्विंटल गेहूं, मूंग की फसल भी हुई प्रभावित फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार 'हमारी सरकार बनी तो 1 मई को होगा सरकारी अवकाश..', पूर्व सीएम कमलनाथ का ऐलान