लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा 2017 की मतगणना जिस तरह से सीट दर सीट आगे बढ़ते जा रही है और जिस तरह से चुनावी रूझान सामने आ रहे हैं वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी दलों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। होली के पर्व के पहले ही कार्यकर्ता फूलों की, रगों की होली खेलने में लगे हैं सड़कों पर कार्यकर्ता उत्साहित होकर उमड़ रहे हैं भाजपा कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है। हर ओर बधाईयों का सिलसिला जारी है। इसी बीच भाजपा के केंद्रीय स्तर के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा भाजपा की बढ़त और सामने दिखाई दे रही जीत पर उत्साह के साथ टिप्पणियां की जा रही हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर बीजेपी को बहुमत दिया है। मीनाक्षी लेखी उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 297 सीट पर मिलने वाली बढ़त से उत्साहित थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपना कार्य कर रही है जिसे लोग सराह रहे हैं। उत्तरप्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लोगों ने सराहा है। UP और उत्तराखंड में चला मोदी मैजिक, जानिए अब तक के नतीजे UP में रुझानों में BJP को बहुमत, मोदी लहर के सामने ध्वस्त हुआ कांग्रेस-सपा गठंबधन बीजेपी 255 में से 180 सीट पर आगे