पटरी पर जल्द दौड़ेंगी अनारक्षित अंत्योदय एक्सप्रेस

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 2016 के रेल बजट में अंत्योदय एक्सप्रेस शुरू किये जाने का वादा जल्द पूरा होने वाला हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आम आदमी के लिए बहुप्रतीक्षित अंत्योदय एक्सप्रेस की पहली रैक का राजधानी में मुआयना करने के बाद कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस गरीब आदमी के लिए बेहतर सुविधाओं से लैस ट्रेन है. इसमें अत्याधुनिक एलएचबी कोचेज लगाए गए हैं. इस ट्रेन में लोगों को पीने का पानी मिल सके इसके लिए हर डिब्बे में एक्वा गार्ड लगाए गए हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु अंत्योदय एक्सप्रेस के नए रैक से संतुष्ट दिखे.

गौरतलब है कि इस अंत्योदय एक्सप्रेस को जल्द ही दो रेलमार्गों मुंबई से टाटानगर और संतरागाछी से अर्नाकुलम के बीच चलाया जाएगा. बाकी पांच अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों को इसके बाद चलाया जाएगा.आम आदमी के लिए लंबी दूरी के सफर के लिए अनारक्षित श्रेणी की सुपरफास्ट ट्रेन बनकर तैयार हो गई है. इस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे अंदर से एक दूसरे जुड़े हुए हैं. इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी.

यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी. इस ट्रेन में सीट काफी गद्देदार होगी. इसके साथ ही दीनदयालु कोच में बॉयोटॉयलेट, डस्टबीन की व्यवस्था भी होगी, वहीं साफ पीने के पानी के लिए एक्वागॉर्ड भी कोच में रहेगा. वहीं दीनदयालु कोच में मोबाइल, लैपटॉप चार्ज करने के लिए अधिक प्वाइंट की सुविधा भी रहेगी.

लाल-पीले रंग की विनायल कोटिंग वाली  पहली अंत्योदय एक्सप्रेस  मुंबई और टाटानगर के बीच चलेगी. हालांकि इसका किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा होगा.

 यह भी पढ़ें 

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली- कोलकाता के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन

टीम के साथ ट्रेन से निकले धोनी

 

Related News