देहरादून: आज यानी बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट पिथौरागढ़ का दौरा कर अतिवृष्टि से हुई हानि का मुआयना करेंगे। भ्रमण के समय सांसद अजय टम्टा व सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले.जनरल राजीव चौधरी भी साथ रहेंगे। वही इससे पूर्व मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क पर हुई हानि पर महानिदेशक सीमा सड़क संगठन से अपने साऊथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में गहन वार्ता की। वही काली नदी के धारचूला और जलग्रहण इलाकों में बीते पांच-छह दिनों से हो रही निरंतर वर्षा की वजह से बहुत हानि हुई है। वार्ता के समय ले. जनरल राजीव चौधरी महानिदेशक सीमा सड़क ने रक्षा राज्यमंत्री को अवगत कराया कि सीमा सड़क संगठन के साथ-साथ NDRF एवं स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई है। मंत्री ने आदेश दिए कि ऐसे मुश्किल वक़्त में सीमा सड़क संगठन अपने पूरे सामर्थ्य के साथ कनेक्टिविटी को पुन: स्थापित करने के लिए प्रत्येक संभव कोशिश करे। वही अगर जरुरत हुई तो सीमा सड़क संगठन अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर अन्य प्रभावित इलाकों में भी बचाव एवं राहत कार्य करे। महानिदेशक सीमा सड़क ने उनको आश्वस्त किया कि बीआरओ सीमांत क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा प्रभावित गांव जुम्मा का मुआयना किया था। उन्होंने आपदा में मृत लोगों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये तथा सीएम राहत कोष से एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया। सिखों की भावनाएं आहत करने पर हरीश रावत ने मांगी माफ़ी, बोले- 'गुरूद्वारे में झाड़ू लगाकर करूँगा प्रायश्चित' भारत और नेपाल एक नए परिवर्तन के साथ नए द्विपक्षीय संबंधों में कर रहा प्रवेश म्यांमार ने फिर 1 माह लिए यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबन्ध