इस मंत्रालय में निकली बम्पर सरकारी नौकरी, 180 पद पड़े हैं खाली

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दफ्तरी,पियून,टिकट कलेक्टर व अन्य के 180 खाली पोस्ट पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 06 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...

पोस्ट का नाम - दफ्तरी-01,पियून- 03,टिकट कलेक्टर- 04,चिड़ियाघर गार्ड- 06,चिड़ियाघर कीपर- 24,सहायक कीपर- 48,हेड वॉचमैन- 01,महावत- 03,माली- 38,चौकीदार- 1 9,प्रत्याशी- 21,वितरक- 02,गंगमैन- 10

कुल पोस्ट - 180 जगह - न्यू दिल्ली

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो प्रत्याशी को मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं व 12वीं पास होना ज़रूरी है.

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए प्रत्याशी के लिए रोजगार में उम्र 18 से 35 वर्ष रखी गई हैं. 

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... लिखित परीक्षा व इंटरव्यू

आवेदन करने की आख़िरी तारीख - 06 जनवरी 2019

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन...  इच्छुक प्रत्याशी अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ के साथ 06 जनवरी 2019 से पहले http://www.envfor.nic.in/hi इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. 

इस मशहूर बैंक ने मांगे नौकरी के लिए आवेदन, प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वैकेंसी

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां मिलेगा 28 हजार रु हर माह वेतन

मनरेगा में मांगे जा रहे युवाओं से आवेदन, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, सैलरी 2 लाख रु से अधिक

Related News