हरियाणा: 14 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार कर की हत्या

सोनीपत:  हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाले हादसे में पांच लोगो के ग्रुप ने एक नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी. सूत्रों  से मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के कुंडली इलाके में इस नाबालिक बच्ची की उम्र 14 साल थी यह सभी आरोपी ऑटोरिक्शा चालक है. इनमे से पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिनके नाम इस प्रकार है. प्रवीण, नितिन, दीपक और करन तथा एक आरोपी बागपत जिले का रहने वाला है जो की अभी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह नाबालिक अपने भाई के साथ दशहरा समारोह का आयोजन देखकर लोट रही थी की तभी ऑटोरिक्शा में सवार होकर आए इन अभियुक्तो ने जंती कलां कालोनी सड़क से उसका अपहरण कर लिया. इन आरोपियों ने बालिका के भाई को उस दौरान डंडे से बुरी तरीके से पिटाई भी की. व बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. 

आरोपियों ने बालिका की हत्या कर उसे अतरना गांव के पास खेत में उसका शव गाड़ दिया. दो आरोपी लड़की के घर के पास ही किराये  से रहते है. तथा भाई की शिकायत के आधार पर ही नितिन को हिरासत में लेकर अन्य औरपियो का भी पता चल सका.

Related News