पुदीने की पत्तिया दिलाएगी डार्क सर्कल्स से मुक्ति

आँखों के नीचे डार्क सर्कलस का होना आपके बुरे स्वास्थ्य की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही साथ ये हमारे चेहरे की सुंदरता भी छीन लेते है. अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स है तो खूबसूरत होने के बावजूद भी आपका चेहरा थका और मुरझाया हुआ सा लगता है.

1-अपनी आँखों के मौजूद डार्क सर्कल्स पर बादाम और जैतून के तेल को मिलाकर हलके हलके हाथो से मसाज करे. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और साथ ही साथ आंखों की थकान भी कम हो जाती है.

2-आँखों के नीचे के कालेपन को दूर करने के लिए बादाम के तेल में शहद को मिलाकर रात में सोने के पहले आंखों के आसपास लगाएं और सुबह ठन्डे पानी से इसे साफ़ कर ले.

3-पुदीने की पत्तियों में नीबू का रस मिलाकर आँखों के नीचे लगाने से इस समस्या में आराम मिलता है.

4-डार्क सर्कल्स के लिए आलू का रस बहुत फायदेमंद होता है. आलू के रस में खीरे के रस को मिलाकर अपनी आंखों पर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

दूध पहुंचा सकता है हमारी ब्यूटी को नुकसान

जानिए क्या है लंबे और खूबसूरत बालो का राज

तरबूज बढ़ाता है आपके चेहरे की ख़ूबसूरती

Related News