वास्तुशास्त्र में आईने को महत्वपूर्ण माना गया है.वास्तु में बताया गया है की आप अपने घर में दर्पण को वास्तु के हिसाब से लगाते है तो आपके घर में पैसों से लेकर सुख-शांति तक सब कुछ बना रहता है. अलग अलग जगह आईना लगाने से अलग अलग फल मिलते है. लेकिन अगर घर के जिस कोने में आपने शीशा रखा है और वह वास्तु के अनुकूल नहीं है तो इसका उलटा परिणाम भी हो सकता है. आइये जानते है किस जगह पर किस तरह आईना रखने से घर पर कैसा प्रभाव पड़ता है. 1-अगर आप अपने घर या दुकान पर तिजोरी के सामने आइना लगाते है तो आपकी तिजोरी हमेशा पैसो से भरी रहेगी.ऐसा करने से आय के स्रोत बढ़ते है. 2-अपने घर को नकारातमक ऊर्जा के प्रभाव से बचाने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार के सामने आइना लगाए.ऐसा करने से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं कर पायेगी. 3-अगर किसी कन्या के विवाह में अड़चन आ रही है तो उसके कमरे में आइना नहीं लगाना चाहिए.ऐसा करने से विवाह में बाधा आ सकती है. 4-घर में रखे टीवी और कंप्यूटर के सामने भी आइना लगाना अशुभ माना जाता है.ऐसा करने से आपके घर में हमेशा लड़ाई झगडे हो सकते है. ये तरीके दिलाएंगे आपको माँ लक्ष्मी की कृपा टूटे हुए दरवाजे से भी हो सकता है वास्तुदोष नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी पड़ सकता है आपकी नींद में खलल