आजकल आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान करने वाले हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह मिर्जापुर का है. इस मामले में एक पैकेट में भरे नोट लेते हुए एडीओ पंचायत छानबे का वीडियो वायरल हुआ है और इसी के साथ ही विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुवारी कला निवासी शिवशंकर ने आरोप लगाया है कि, ''एडीओ पंचायत अशोक दुबे ने किसी काम में अनियमितता करते हुए एक लाख रुपये रिश्वत ली है और इसका वीडिया बनाया गया है.'' वहीं यह वीडियो कितना सच है, इस बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा और शिवशंकर का आरोप है कि, ''वीडियो में एडीओ पंचायत ने कहा है कि यह पैसा ऊपर के अधिकारियों तक जाता है. जो कि भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है.'' इस मामले में शिवशंकर ने डीएम को एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि, ''यह गंभीर मसला है इस पर तत्काल कार्रवाई हो और आरोपी को कठोर दंड दिया जाए.'' इस मामले में सीडीओ प्रियंका निरंजन ने कहा कि, ''यह प्रकरण गंभीर है और बिना जांच के कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह वीडियो किन परिस्थितियों में और कब बनाया गया. इसके लिए डीएम के निर्देश पर कमेटी जांच करेगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'' मर्दानी 2 के प्रमोशन पर बोलीं रानी मुखर्जी, कहा- 'क्राइम करने की कोई उम्र नहीं...' बेटी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो गुस्से में पिता ने तोड़ दी नाक कलयुगी 16 साल के बेटे ने मां को पानी पिलाने की बजाएं घोटा गला, फिर जाने क्या हुआ