नौजवान पत्थर की ताकत को समझें: नरेंद्र मोदी

ऊधमपुर: आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सबसे लम्बी सुराग का उद्घाटन किया जहां देश को सबसे लंबी सुरंग मिली. बटरबलिया, उधमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा की माँ के चरणों में समर्पित होने का समय हो गया है. मैं नितिन गडकरी को हृदय से बधाई देता हूँ. उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इस कार्य को पूरा करने में सफलता पाई है. मगर यह लंबी सुरंग नहीं है, ये जम्मू और श्रीनगर को दुर करने वाली सुरंग नहीं है. यह लम्बी सुरंग जम्मू कश्मीर में विकास की लंबी छलांग है.

इस दुनिया के जितने पर्यावरणवादी है, ग्लोबल वार्मिंग के चिंतित है उनके लिए भी इस सुरंग का निर्माण बहुत बड़ी खबर और बहुत बड़ी आशा है. हिमालय के गर्भ में सुरंग बनाकर के हमने हिमालय की रक्षा करने का भी काम किया है. इससे पूरी दुनिया देश की चर्चा करेगी.

साथ ही उन्होंने आतंकवाद के बारे में कहा कि इससे सिर्फ लोगो की जान ही गई है. कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर काट कर सुरंग बनाने में लगे हुए है तो कुछ पत्थर फेंक रहे है.  घाटी के जवानों के पास सिर्फ दो रास्ते है, एक टूरिज्म और एक टेरिरिज्म. खून के खेल से कोई लाभ नहीं होता.

ये भी पढ़े 

आज देश की सबसे बड़ी सुरंग का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, रोज बचेंगे 27 लाख रूपए

PM मोदी कल करेंगे देश की सबसे बड़ी सुरंग का उद्घाटन

Video :ये है एशिया की सबसे बड़ी टनल, गुज़रेगी कश्मीर की वादियों से

 

Related News