80 और 90 के दशक में हिंदी फिल्मो की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनू वालिया अब बॉलीवुड से दूर हो गई है. आज सोनू का जन्मदिन है इस मौके पर हम आपको उनसे जुडी कुछ खास दिलचस्प बाते बता रहे है. सोनू ने अपने मॉडलिंग से लेकर फिल्मो तक के करियर में कई कठिनाइया देखी है. उन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब भी अपने नाम किया है. सोनू ने साल 1988 में आई फिल्म 'आकर्षण' में बोल्ड सीन दिए थे जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गई थी. उस समय में इतने बोल्ड सीन देना आसान बात नहीं थी लेकिन सोनू ने बिना शर्माए झरने के किनारे कई बोल्ड सीन दिए थे जिसके बाद वो फेमस हो गई थी. सोनू की हॉट फोटोज ने तहलका मचा दिया था. इंडस्ट्री से दूर हो चुकी एक्ट्रेस अब गुमनामी जिंदगी जी रही है. अपने सफल करियर को छोड़कर सोनू फिल्मो से बहुत दूर जा चुकी है. लेकिन अब सोनू बहुत बदल चुकी है. हम आपके लिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें लेकर आए है. फोटोज में देखकर आप भी सोनू को बिलकुल नहीं पहचान पाएंगे. बला की खूबसूरत सोनू अब काफी ज्यादा बदल चुकी है. तस्वीरों में आप देख सकते है सोनू कितनी बदल गई है. बता दे सोनू ने हिंदी फिल्मो के बाद कई बी-ग्रेड फिल्मो में भी काम किया है लेकिन उन्हें यहाँ भी कुछ खास सफलता हाथ नहीं लग पाई थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मो से दूरी बना ली थी. सोनू को असल पहचान साल 1988 में आई फिल्म 'खून भरी मांग' से ही मिली थी. इसके बाद उन्होंने दर्जन भर फिल्मे की है लेकिन इन फिल्मो में सोनू को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई. ]सोनू ने 'महादेव', 'क्लर्क', 'महासंग्राम', 'हातिमताई', 'तेजा', 'नम्बरी आदमी', ‘प्रतिकार’, ‘दिल आश्ना है', 'निश्चय', 'साहिबां', 'दिल आशना है', 'खेल', 'स्वर्ग जैसा घर', 'आरक्षण', 'अपना देश पराए लोग', 'तूफान' और 'तहलका' जैसी कई फिल्मो में काम किया है. वही अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो सोनू ने एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर ली थी लेकिन इनके निधन के बाद सोनू ने एनआरआई फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से दूसरी शादी कर ली. अब सोनू अपने पति और एक बेटी के साथ यूएस में रहती है. बर्थडे स्पेशल : सोनू वालिया का मिस इंडिया से हिंदी सिनेमा और बी-ग्रेड फिल्मो तक का सफर इस बोल्ड अभिनेत्री ने मोड़ा टीवी की तरफ रुख पति की इस आदत से परेशान है रानी, रोज आदित्य को देती है गालिया...