आज भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में बनाये गए स्मारक का उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि इस स्मारक का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के द्वारा किया गया है. इस उद्घाटन के साथ ही 'कलाम संदेश वाहिनी ' प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी मिल गई, यह बस देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करने वाली है और साथ ही 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी. हम आपको आज उस स्थल की ही कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे है. तो चलिए देखते है कुछ खास फोटोज.